मेरा नाम सौरभ कुशवाहा और में ट्रेक्सपेर्ट साइकिलिंग क्लब से हूँ और में कई सालो से साइकिलिंग कर रहा हूँ और में साइकिलिंग क्लब माउंटेन मैन टीम और ट्रेक्सपर्ट के साथ काफी लंबा सफर भी किया है जो कि मैं मैहर,{ 336 Km } किलोमीटर दो बार साइकिलिंग कर चुका हूं और साथ ही साथ मैं बांदकपुर जो कि {234 km} किलो मीटर {29} घंटे{ 37} मिनट बन्दकपुर टू जबलपुर साइकिलिंग किया और साथी ही साथ साईकल चलना मुझे काफी अच्छा लगता है और काफी पसंद भी है और साइकिलिंग करने से के फायदे है जैसे कि शरीर स्वस्थ और फिटनेस रहता है जिससे कि हमारे शरीर के मासपेशियां मजबूत व हड्डियां ताकतबर होते है और हम सब को जबलपुर मैं साइकिलिंग के प्रति जागरूकता होनी चाहिए क्योंकि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा साइकिलिंग का उपयोग करे और आसपास की दूरी तय करने के लिए साईकल का ही उपयोग होना चाहिए साथी ही साथ साइकिल चला कर हम अपने पर्यावरण की रक्षा भी कर सकते है और साथ ही साथ साईकल चलाने के साथ कई प्रकार के बचत भी होते है जैसे कि ट्रैफिक काम होना प्रदूषण से बचना व काम खर्च होना पेट्रोल व डीजल की खपत कम होना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन होना और मैं प्रशांत मसीह सर एंड माउंटेन मन अंकित एंड जबलपुर स्मार्ट सिटी एंड ट्रेक्सपेर्ट साइकिलिंग क्लब का धन्यवाद करता हूँ यह मेरी पूरी टीम मेरे साथ है और मुझे हर तरीके से हेल्प मिलता है धन्यवाद ।
top of page
bottom of page
Comments