मैं आशुतोष तिवारी उम्र 23 वर्ष पिता श्रीमान उमेश तिवारी मैं तहसील सिहोरा जिला जबलपुर मध्य प्रदेश में रहता हूं।
मैंने एनसीसी 1 एमपी बटालियन घंटा जबलपुर से की है ।मैंने अपनी पढ़ाई शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा जिला जबलपुर से की है मेरा पर्वतारोहण की तरफ रुझान बचपन से था।
मै एनसीसी में एक कैप के दौरान अंकित सेन से मिला जो कि एनसीसी बेसिक मांउटिंग कैंप दर्जालिंग से कर के आया था। इसी दौरान मैंने जानकारी एकत्रित की।
उसके बाद मुझे टैक्सपर्ट कंपनी के बारे में पता चला। जोकि जबलपुर में ट्रैकिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स करती है। किसके डायरेक्टर प्रशांत मसीह सर है। प्रशांत सर के मार्गदर्शन से मैंने अपना पहला पर्वतारोहण दार्जिलिंग (सुंदकफू)जिसकी ऊंचाई 12000 फीट पूरा किया। जिसमें मेरे दोस्त अंकित, शादाब, संजना, अफरोज ये सभी लोगो के साथ 5 दिन का कैंप 3 दिन में ही पूरा किया। यह मेरे ट्रैकिंग का पहला रिकॉर्ड था।
इसके पश्चात हमने और भी कैंप किए जिसमें हम्टा पास मनाली जिसकी ऊंचाई 16000 फीट थी। मनाली ट्रैकिंग के दौरान हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा जिसमें स्नोफॉल सम्मिलित है। किंतु अंजना भैया जो की हमारे साथ थे और उनकी निर्देश के अनुसार हमने कई परेशानियों का सामना किया।
उनकी दी हुई जानकारी से हमने बहुत कुछ सीखा और अपनी ट्रैकिंग पूरी की। अब मैं बेसिक मांउटिंग कैप करने जा रहा हूं जोकि जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग पहलगांव जम्मू कश्मीर में स्थिति हैं। जोकि दिनांक 24 जून 2020 से 18 जुलाई 2020 तक है मैं तहसील सिहोरा से एक मात्र माउंटेनियर हूं । इस कैंप में जाने के लिए अपनी तैयारी कर रहा हूं आप सभी को पता है। हमारे देश में कोरोना जैसे महामारी आई हुई हैं, जिससे हम सब परेशान है और हम सब के कुछ कार्य रुके है। यह कुछ दिनों की बात है हम सब को इस महामारी से बचने के लिए अपने अपने घरों में रहना होगा । मैं आशुतोष तिवारी माउंटेनियर निवेदन करता हूं । सभी अपने घर में रहे सुरक्षित रहे बुहत जल्द हम सब फिर अपने अपने सपनों की उड़ान भरेंगे। जय हिंद....|
Written By
Ashutosh Tiwari (Sehora)
Click on the Book Image to Buy this Book...Moutaineering the Freedom of the Hills
To Know More About us Visit us on : https://www.trexpert.org https://www.trexpertworldwide.com https://www.digitalshoppify.com Google Play Application https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wTREXPERT_10490711&hl=en https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wTREXPERTSTORE_10647988 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wDigitalShoppify_10706848&hl=en
Comments