top of page
TREXPERT

Trexpert Cycling Club News Update(Cycle4Change)



भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान #Cycles4Change के अंतर्गत आज दिनांक 27-8-2020 को स्मार्ट सिटी कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष कुमार पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में शहर वासियों को किस तरह से साइकिल के प्रति जागरूक किया जाए, शहर में साइकिल ट्रैक्स को किस तरह और किन रूट्स पर बनाया जाये, #cycles4change के प्रथम चरण को पूरा करने के लिए सुझाव दिए गए । शहर की ट्राफिक व्यवस्था को सुधारने एवं covid-19 से बचाव में किस तरह से साइकिल एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो सकता है इसके बारे में चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा इस आयोजन से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी सुझाव लिए गए । इस मीटिंग शहर में विभिन्न विभागों जैसे जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सचिन विश्वकर्मा, नगर निगम जबलपुर से उपायुक्त श्री संभव अयाची, कार्यपालन यंत्री श्री आदित्य शुक्ला , पुलिस विभाग से DSP श्री मयंक सिंह,DSP श्री बी.पी . सलोक, जिला खेल विभाग के खेल अधिकारी श्री संतोष सिंह राजपूत,श्री स्वर्ण सिंह, लोक निर्माण विभाग से कार्यपालन यंत्री श्री शिवेंद्र सिंह,स्मार्टसिटी जबलपुर से कंपनी सेकेट्री श्री कैलाश भाटी, DMO श्री अंकुर खरे, GIS एक्सपर्ट श्री बालेन्द्र शुक्ला,मैनेजर ई -गव श्री अभिषेक दुबे,सहायक अर्बन प्लानर श्री अर्पित नेमा, सायकिल प्राभारी श्री गजेंद्र सिंह, श्रीमती शैलजा सुलेरे एवं शहर के विभिन्न सायकिल ग्रुप्स के सदस्य श्री पियूष गुप्ता ,श्री राहुल जैन , श्री तन्मीत सिंह होरा , ट्रेक्सपर्ट साइकिलिंग क्लब की तरफ से माउंटेनमैन श्री अंकित, श्री मोहित सेन, आदि शामिल हुए ।



Comments

Rated 0 out of 5 stars.
Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page