आज 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुझे महाकौशल विश्वविद्यालय के माननीय प्राचार्य महोदया एवं NCC C.T.O व स्पोर्टस टीचर द्वारा सम्मानित किया गया |
सन् 2022 मे अटल बिहारी वाजपेयी माउन्ट्रेनिंग इंस्टीट्यूशन मनाली मे मैनें B.M.C. बेसिक माउन्ट्रेनिंग कोर्स किया और क्षेतिधर पीक 16500 फीट पर तिरंगा ध्वज लहराया मेरी इस उपलब्धि को देखकर मुझे आज सम्मानित किया गया |
मेरा यह मानना है कि सपने देखे और उन्हें पूरा करने के लिये मेहनत करना बहुत आवश्यक है ऐसा ही कार्य मैने जब संत थॉमस हायर सेकेंडरी विद्यालय मे प्रवेश लिया और NCC को चुना वहाँ से मुझे प्रेरणा, मिली कि माउट्रेनिंग करना हैं इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सर्व प्रथम सन् 2020 मे भृगु लेक मनाली की पहाड़ी की ऊंचाई 14500 फीट पर राष्ट्रीय ध्वज को फ़हराया | उसके बाद सन् 2021 शिमला मे हुये नेशनल एडवेंचर फेस्टिवल में रॉक क्लाइंबिंग जुमरिंग और ट्रैकिंग आदि एक्टिविटीज में भाग लिया और फिर अपने परिश्रम को जारी रखते हुए सन् 2022 में अटल बिहारी वाजपेई इंस्टिट्यूशन ऑफ माउंट ट्रेनिंग मनाली में 1 महीने का B.M.C. बेसिक माउंट ट्रेनिंग कोर्स किया और उसी दौरान शेती धार पहाड़ी की ऊंचाई पर 16500 फीट में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया |
अभी भी मुझे मेरे शहर प्रदेश एवं राज्य का नाम आगे बढ़ाने के लिए देश प्रदेश की ऊंची ऊंची पर्वत श्रखलाँ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना है |
अंकिता रजक
Comments